कहने को तो हमारा मुल्क चांद पर जा पहुंचा

बस्ती । कहने को तो हमारा मुल्क चांद पर जा पहुंचा है, मंगल पर पानी की खोज कर रहा है लेकिन यहीं समाज का एक ऐसा हिस्सा भी है जो आज भी भूत -प्रेत और शैतान पर यकीन करते हैं। मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नगर थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव का है जहां सालों पुराने बने सैयद अब्दुल लतीफ के मजार पर भूतों का मेला लगता है।" alt="" aria-hidden="true" />


लोगों का मानना है कि यहां मौजूद मजार वाले बाबा अपनी शक्ति से इंसानों के रुप में शैतानों को बुलाते हैं और फिर उन्हें सजा देते हैं। वहां आने वाले लोगों का मानना है कि जो भी यहां आता है और उस पर शैतान का साया होता है तो उसे बाबा के सजा देने से शैतान से मुक्ति मिल जाती है।" alt="" aria-hidden="true" />


सबसे बड़ी बात यह है कि लोग इस अंधविश्वास को आस्था मान कर दूर-दूर से आते हैं और अपना इलाज करवाते हैं।


यहां आने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चियों की होती है। यहां आने वाले लोगों का यह भी मानना है कि यह एक ऐसी मजार है जहां बाबा शैतानों को खुद बुलाते हैं, चाहे वो उनसे कितने भी दूर क्यों न हों यहां आने वाले बाबा के भक्तों का मानना है कि बाबा जब शैतान जगाते हैं तो फिर वो व्यक्ति तेजी से इधर-उधर भागने लगता है जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।" alt="" aria-hidden="true" />


जब इन शैतानी शक्तियों पर उनके साथ आए परिवार वाले उन पर कोई चादर डाल देते हैं तो वे शांत हो जाते हैं और फिर उनका शरीर खुद-ब-खुद जमीन पर पटकने लगता है।